Teenager dies and two injured after shell explodes in firing range in Jhansi

मौके पर मौजूद पुलिस व स्थानीय लोग
– फोटो : अमर उजाला

बसई थाना क्षेत्र के जैतपुर गांव निवासी एक 17 साल के किशोर की बारूद का गोला फटने से मौत हो गई, जबकि एक युवक व नाबालिग घायल हो गए। दोनों घायलों को इलाज के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

Trending Videos

जानकारी के अनुसार, ग्राम जैतपुर निवासी गंगाराम 17 पुत्र डालू आदिवासी शुक्रवार को सुबह गांव के ही रामू 23 पुत्र घनश्याम आदिवासी एवं मनोज 16 पुत्र फेरन आदिवासी के साथ पास में हीरापुर रेंज में कबाड़ बीनने गया था। सुबह करीब 9 बजे उन लोगों को रेंज में पुराना गोला पड़ा मिला।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *