अमर उजाला नेटवर्क, बुलंदशहर
Published by: शाहरुख खान

Updated Sat, 10 May 2025 08:11 PM IST

बुलंदशहर के खुर्जा से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां कार सवार तीन युवकों ने दो नाबालिग लड़कियों को नौकरी दिलाने के बहाने कार में बैठा लिया। कार में दोनों के साथ छेड़छाड़ की, विरोध करने पर आरोपियों ने एक को चलती कार से फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई, जबकि दूसरी से सामूहिक दुष्कर्म किया।


Teenager harassment on pretext of giving her a job In Bulandshahr

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : AI Generated


loader

Trending Videos



विस्तार


मेरठ-बुलंदशहर हाईवे पर छह मई की देर रात चलती कार में एक किशोरी के साथ तीन युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। खुर्जा पहुंचने पर सात मई की सुबह करीब सात बजे आरोपियों ने पीड़िता को कार से उतार दिया। जिसके बाद पीड़िता ने थाने पहुंच कर शिकायत की। बताया कि आरोपियों ने उसके साथ वारदात करने से पूर्व उसकी सहेली को मेरठ क्षेत्र में कार से फेंक दिया है। पुलिस ने इसकी जांच की तो सामने आया कि मेरठ में कार से फेंकी गई किशोरी की मौत हो गई है। खुर्जा पुलिस ने प्रकरण में आरोपी दो नामजद व एक अज्ञात युवक के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट में रिपोर्ट दर्ज की। साथ ही शनिवार दोपहर को मुठभेड़ के बाद तीनों आरोपियेां को गिरफ्तार कर लिया है। दो आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हुए हैं।  

Trending Videos



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *