
बटेश्वर घाट पर सोमवार सुबह 10 बजे उफनाई यमुना में नहाते समय 14 वर्षीय करन पुत्र आनंद गोश्वामी, निवासी बल्केश्वर आगरा डूब कर बह गया।वह रक्षाबंधन पर मामा गौरीशंकर गोश्वामी के घर आया था। सूचना पर पुलिस व गोताखोर मौके पर पहुंचे और किशोर की तलाश शुरू कर दी है।