
{“_id”:”6976582aa15d24198a0d5c00″,”slug”:”teenager-took-away-jewellery-and-cash-fir-lodged-etawah-news-c-216-1-etw1002-136877-2026-01-25″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Etawah News: जेवर-नकदी लेकर गई किशोरी, प्राथमिकी दर्ज”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

ताखा। ऊसराहार थाना क्षेत्र के एक गांव में किशोरी को अगवा किए जाने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि घटना 19 जनवरी की है जब किशोरी के माता-पिता खेतों में काम करने गए हुए थे। घर पर अकेली किशोरी को रोहित नामक युवक बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। बताया जा रहा है कि किशोरी अपने साथ घर में रखे करीब 47 हजार रुपये नकद, चांदी की पायल, करधनी और सोने की जंजीर भी ले गई है। परिजनों ने घटना के बाद किशोरी की काफी खोजबीन की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग सका। थानाध्यक्ष बलराज सिंह भाटी ने बताया कि किशोरी की तलाश की जा रही है।