Teenagers drank energy drink in Government Observation Home then made such videos going viral

बाल अपचारी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आगरा के राजकीय संप्रेक्षण गृह (किशोर) में निरुद्ध बाल अपचारियों की हरकत का वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ है। इसमें आराम से एनर्जी ड्रिंक पी रहे हैं। जेल में भी बदमाशी, सारे भाई हैं मेरे, टैग लाइन से कई वीडियो पोस्ट किए गए हैं। संप्रेक्षण गृह के अधिकारियों ने पता चलने पर वीडियो डिलीट कराया। जांच शुरू कर दी गई है।

मलपुरा के सिरौली मोड़ स्थित राजकीय संप्रेक्षण गृह के बाल अपचारियों के चार वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए। एक वीडियो में किशोर गृह में पॉक्सो व दुष्कर्म के मामले में रखा गया बाल अपचारी और उसके साथ अन्य किशोर एनर्जी ड्रिंक पीते दिखाई दे रहे हैं। बैक ग्राउंड में गाना बज रहा है क्यों पड़ी है चक्कर में, मजा कोई नहीं टक्कर में। दूसरे वीडियो में बैक ग्राउंड में गाना बज रहा है लठ के दम पर ले जावेंगे शोर शराबे से, तीसरे वीडियो में आखिर तुम्हें आना है, जरा देर लगेगी बज रहा है।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *