teenagers who had come to immerse the urn drowned in canal dead body of one was found Search continues for two

नहर में डूबे लापता किशोरों की तलाश जारी
– फोटो : संवाद

विस्तार


फिरोजाबाद के जसराना  में कलश विसर्जन के दौरान नहर में डूबे तीनों किशोर पढ़ाई के साथ पुलिस और सेना में भर्ती होने की तैयारी कर रहे थे। गांव में कई परिवारों में इस हादसे के बाद शाम को चूल्हे तक नहीं जले।

जनपद एटा के थाना रिजोर के गांव घुमरिया के लोग खडीत नहर पुल पर श्रीमद्भागवत कथा के कलश विसर्जन करने पहुंचे थे। उनके साथ किशोर एवं बच्चे भी थे। साथ में गांव के ही लव, सचिन एवं दिलीप भी आए थे। नहाने के दौरान तीनों नहर में डूब गए। ग्रामीणों ने बताया तीनों युवक अच्छी कद काठी के थे। वो पढ़ाई करने के साथ पुलिस एवं सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे थे। ग्रामीणों ने बताया कि वह सुबह दौड़ लगाने जाते थे। राहुल एवं दिलीप ने कक्षा 11 की एवं सचिन ने इस वर्ष हाईस्कूल की परीक्षा दी थी। सीओ सिरसागंज अरुण कुमार चौरसिया ने बताया कि ग्रामीणों ने एटा शिकोहाबाद मार्ग पर जाम लगा दिया था। वो नहर से शव बरामद कराने की मांग कर रहे थे। ग्रामीणों को समझाकर जाम को खुलवाकर यातायात को सुचारु करवा दिया है। किशोरों की तलाश का प्रयास किया जा रहा है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *