
पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार में चल रही सियासी उठापटक के बीच राजद सुप्रीमो लालू प्रयाद यादव के दामाद मैनपुरी से पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव ने कहा कि किसी दबाव में आकर नीतीश को इस्तीफा देना पड़ा है। अभी कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन स्थितियों को देखकर अभी यही माना जा सकता है।
भरथना में सपा नेता के भतीजे के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करके निकले मैनपुरी के पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव ने पत्रकारों से वार्ता की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल और महागठबंधन के दलों ने पूरा प्रयास किया कि भाजपा से पूरी एकजुटता के साथ लड़े।
