Tender will be held soon for the second corridor of Agra Metro

आगरा  मेट्रो
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आगरा मेट्रो के दूसरे कॉरिडोर का टेंडर 20 जुलाई को प्रस्तावित है। पांच कपंनियों ने आवेदन किए हैं। इसमें 1526 करोड़ रुपये से 14 एलिवेटेड स्टेशन बनेंगे। गर्डर बनाने के लिए रुनकता में मिक्सचर प्लांट भी लग गया है।

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल सेवा काॅरपोरेशन (यूपीएमआरसी) के उप महाप्रबंधक पंचानन मिश्रा ने बताया कि दूसरा कॉरिडोर आगरा कैंट से कालिंदी विहार तक बनेगा। इसकी दूरी करीब 15 किमी है। इसमें आगरा कैंट, सदर बाजार, प्रतापपुरा, कलेक्ट्रेट, आगरा कॉलेज, हरीपर्वत, संजय प्लेस, एमजी रोड, सुल्तानगंज, कमला नगर, रामबाग, फाउंड्री नगर, कृषि मंडी और कालिंदी विहार में स्टेशन बनेंगे। टेंडर 20 को प्रस्तावित है। एक महीने बाद निर्माण शुरू हो जाएगा। दो साल समय लगेगा। हाईवे के मध्य ट्रैक का निर्माण होगा और यमुना पर बने पुल के किनारे एक और पुल बनेगा। फ्लाईओवर के बराबर से ट्रैक बनाया जाएगा।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *