धूप की तपिश और भीषण गर्मी से बच्चों से लेकर बड़े-बुजुर्ग तक बेहाल हैं। जनपद के अधिकतर परिषदीय विद्यालयों में विद्यार्थियों के लिए ठंडा पानी तो छोड़िए मीठे पानी तक का इंतजाम नहीं है। दूूसरी तरफ शिक्षा विभाग के अधिकारियाें के कार्यालय में ठंडे पानी के लिए वाटर कूलर लगे हैं या फिर मिनरल वाटर आता है।
Trending Videos
गर्मी का प्रकोप बढ़ते ही प्रशासन ने सभी प्राइवेट, कॉन्वेंट और परिषदीय विद्यालयों के समय में बदलाव कर दिया। ऐसे में अब सभी विद्यालय सुबह 7 बजे से 12 बजे तक संचालित होंगे। प्राइवेट और कॉन्वेंट विद्यालयों में तो बच्चों के लिए वाटर कूलर के ठंडे पानी के इंतजाम है लेकिन परिषदीय विद्यालयों में बच्चे इससे वंचित हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी जितेंद्र गोंड ने बताया कि सभी विद्यालयों में पीने के पानी के इंतजाम हैं। सबमर्सिबल और हैंडपंप लगे हुए हैं। इसके अलावा पानी की टंकी भी लगाई गई हैं। अगर फिर भी पानी की समस्या हो रही है तो उसका समाधान किया जाएगा।