{“_id”:”6889fdf0b23b75779b0eb6fd”,”slug”:”terror-of-dogs-in-aligarh-2025-07-30″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Aligarh: सात महीने के भीतर 72978 लोगों को कुत्तों ने काटा, बुजुर्ग-बच्चे अधिक, रात को दौड़ा देते हैं कुत्ते”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अभिषेक श्रीवास्तव, अमर उजाला, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Wed, 30 Jul 2025 04:41 PM IST
अलीगढ़ में जनवरी से जुलाई तक 72000 लोगों को कुत्ते काट चुके हैं। इनमें बुजुर्ग और बच्चों की संख्या ज्यादा है। यह आंकड़ा भी उन्हीं का है जिन्होंने जिला अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर एंटी रेबीज का इंजेक्शन लगवाया है।
केशव नगर में झुंड के साथ घूम रहे आवारा कुत्ते – फोटो : संवाद
विस्तार
अलीगढ़ नगर निगम के आंकड़ों के मुताबिक महानगर में ही 60 हजार आवारा कुत्ते हैं। शहर की कोई गली, मुहल्ला या कालोनी ऐसी नहीं है जहां कुत्तों का झुंड़ नजर न आता हो। रात को तो यह कुत्ते लोगों को दूर तक दौड़ाते हैं। हमला कर देते हैं। जनवरी से जुलाई तक 72000 लोगों को कुत्ते काट चुके हैं। इनमें बुजुर्ग और बच्चों की संख्या ज्यादा है। यह आंकड़ा भी उन्हीं का है जिन्होंने जिला अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर एंटी रेबीज का इंजेक्शन लगवाया है।
Trending Videos
सुप्रीम कोर्ट ने आवारा कुत्तों के काटने के कारण रेबीज और मौतें होने की घटनाओं पर स्वत: संज्ञान लेते हुए सोमवार को एक मामला शुरू किया है। कोर्ट ने कहा है कि शहर और उसके बाहरी इलाकों में हर दिन सैकड़ों कुत्तों के काटने की खबरें आ रही हैं। जिससे रेबीज हो रहा है। लोग इस भयानक बीमारी का शिकार हो रहे हैं। अलीगढ़ में भी इस प्रकार के कई मामले प्रकाश में आ चुके हैं। खास बात यह है कि कुत्तों की संख्या भी निरंतर बढ़ती जा रही है। हालांकि नगर निगम दावा कर रहा है कि अप्रैल 2024 से 1 अप्रैल 2025 तक 10 हजार कुत्तों का बधियाकरण कराया जा चुका है। यह प्रक्रिया लगातार जारी है।
अस्पताल में रेबीज के इंजेक्शन पर्याप्त मात्रा में है। जिला अस्पताल और डीडीयू अस्पताल से लेकर सभी सीएचसी पर रैबीज के इंजेक्शन उपलब्ध है। पिछले तीन साल में एक भी रेबीज का केस जिले में नहीं मिला है।-डॉ. नीरज त्यागी, सीएमओ