पहलगाम हिंसा के विरोध में बृहस्पतिवार को मुस्लिम संगठन सड़क पर उतर आए। मदरसों में भी पहलगाम हिंसा में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए दुआ मांगी गई।
Trending Videos
पहलगाम हिंसा के विरोध में बृहस्पतिवार को मुस्लिम संगठन सड़क पर उतर आए। मदरसों में भी पहलगाम हिंसा में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए दुआ मांगी गई।
कायराना हरकत है ये
उत्तर प्रदेश मुस्लिम महापंचायत की ओर से मंटोला तिराहे पर मुस्लिम युवाओं ने पहलगाम हिंसा के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। युवा हाथों में पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकियों को बीच चौराहे पर गोली मारो जैसे नारों से लिखी तख्तियां लिए हुए थे। सरपंच नदीम नूर ने कहा कि इस्लाम को बदनाम करने के लिए आतंकियों ने पहलगाम में 27 निर्दोष और निहत्थे लोगों की जान ली है। यह कायराना हरकत है। अल्लाहताला उन्हें कभी माफ नहीं करेगा।
ये भी पढ़ें – UP: गुलफाम ने कहा क्या चाहिए…युवक ने सीने पर सटाई पिस्टल और मार दी गोली, ताज हाई सिक्योरिटी जोन में वारदात