ताजमहल के रेड और यलो जोन की सुरक्षा और भी पुख्ता होगी। पुलिस-सीआईएसएफ अधिकारियों के साथ बैठक में मंथन हुआ।

ताजमहल पर बढ़ाई गई सुरक्षा
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

{“_id”:”683e81d69a7bb4c5b70c6cea”,”slug”:”tethered-drone-for-security-of-taj-mahal-surveillance-through-100-cameras-also-2025-06-03″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: ताजमहल की सुरक्षा के लिए टीथर्ड ड्रोन, 100 कैमरों से भी निगरानी; हर गतिविधि पर रहेगी नजर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
ताजमहल पर बढ़ाई गई सुरक्षा
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
ताजमहल की सुरक्षा में एंटी ड्रोन सिस्टम इंस्टाल किया गया है। टीथर्ड ड्रोन भी उपलब्ध कराया गया है। इसकी मदद से रेड जोन के साथ ही यलो और ग्रीन जोन में होने वाली हर गतिविधि पर नजर रखी जा सकेगी। इसके लिए दो बार ट्रायल भी हो चुका है। जल्द 100 और कैमरे भी लगाने की योजना है।