Thakur Radhavallabh appeared in the form of peacock crowd of devotees gathered to see

ठाकुर राधावल्लभ
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


वृंदावन के ठाकुर राधावल्लभ मंदिर में चल रहे खिचड़ी महोत्सव में शुक्रवार को आराध्य ने मोर के स्वरूप में भक्तों को दर्शन दिए। आराध्य के छद्म रूप में दर्शन करने के लिए भक्तों की भीड़ लग गई। इससे पहले मंदिर के सेवायत गोस्वामियों ने समाज गायन के बीच आराध्य का मेवा युक्त खिचड़ी का भोग लगाया।

Trending Videos

मंदिर में सुबह सेवायत गोस्वामी और समाजी संतों ने आराध्य को खिचड़ी के पदों का गायन कर रिझाया। इस बीच मंदिर की रसोई में तैयार मेवा मिश्रित मीठी एवं नमकीन खिचड़ी, श्रीखंड, पापड़, चटनी आदि सेवित की। इसके बाद ठाकुरजी ने विभिन्न छद्म रूप में भक्तों को दर्शन दिए।

मंदिर के प्रबंधक अशोक गौतम ने बताया कि ठाकुर राधावल्लभ लाल राधारानी से मिलने के लिए विशेष प्रकार के स्वरूप धारण करते हैं। मंदिर में एक महीने मनाए जाने वाले इस खिचड़ी महोत्सव सुबह की बेला में छद्म रूप में ठाकुरजी प्रतिदिन दर्शन दे रहे हैं।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *