इटावा। लेखपाल की पत्नी ने फ्रेंड्स कॉलोनी थाने में दहेज उत्पीड़न की प्राथमिकी दर्ज कराई है। पत्नी का आरोप है कि पति अक्सर ताना देते हैं कि वह डीएम से पांच गुना अधिक कमाते हैं। इसके बाद भी उन्हें शादी में ससुराल वालों ने छोटी गाड़ी दी। पत्नी के मुताबिक एक करोड़ दहेज की मांग पूरी न होने पर लेखपाल पति ने उन्हें घर से निकाल दिया है। आरोपी लेखपाल बलरामपुर में तैनात हैं। पुलिस ने पत्नी की तहरीर पर आरोपी पति समेत समेत 17 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
पीड़िता हेमलता ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी 12 नवंबर 2024 को दीप्तेश सिंह निवासी इटावा शहर स्थित न्यू भारत कॉलोनी पक्का के साथ हुई थी। दीप्तेश वर्तमान में बलरामपुर जिले की उतरौला तहसील में लेखपाल के पद पर कार्यरत हैं। महिला ने आरोप लगाया कि लेखपाल पति यह कहता था कि उसकी कमाई बहुत है। उसे शादी में बड़ी गाड़ी चाहिए थी लेकिन छोटी गाड़ी दी गई। इसके बाद ससुराल वालों ने एक करोड़ रुपये नकद या हाईवे पर पेट्रोल पंप के लिए जमीन की मांग शुरू कर दी। सीओ अभय नारायण राय का कहना है कि लेखपाल के खिलाफ उनकी पत्नी की तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।
हेमलता का आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर उसे भूखा-प्यासा कमरे में बंद रखा जाता था। जब वह खाना बनाने जाती तो सास और ननदें पीछे से गर्म तेल में पानी के छींटे मारती थीं जिससे वह जल जाती थी। आरोप है कि खाने में जहरीला पदार्थ और नींद की गोलियां भी मिलाई जाती थीं जिससे उसकी तबीयत बिगड़ जाती थी। पीएसी में तैनात देवर ललित सिंह पर अभद्रता आरोप लगाए हैं।
हेमलता का आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर जबरन उसे 21 अक्तूबर 2025 को पति उसे मायके छोड़ गया और वापस लेने नहीं आए। जब पीड़िता ने ससुराल जाने की बात की, तो ससुराल वालों ने धमकी दी कि बिना एक करोड़ रुपये लिए घर में घुसने नहीं देंगे। पीएसी में तैनात देवर ललित सिंह पर अभद्रता आरोप लगाए हैं।
