जसवंतनगर। तहसील क्षेत्र के मौजा कैस्त के ग्राम नगला अर्जुन के किसान ने धान मिल का गंदा पानी खेतों में छोड़े जाने का आरोप लगाया है। इसको लेकर पीड़ित किसान ने एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। किसान का आरोप है कि राइस मिल से निकलने वाला पानी गंदा और गर्म है जिससे उसकी आलू की फसल बर्बाद हो रही है।
ग्राम नगला अर्जुन निवासी रामवीर पुत्र रामस्वरूप ने बताया कि उसके खेत गांव में स्थित की कृषि भूमि धान मिल के ठीक पीछे स्थित हैं। इस समय उसके खेतों में आलू की फसल खड़ी है। धान मिल से लगातार गर्म गंदा पानी निकलकर सीधे उसके खेतों में आ रहा है। इसके कारण उसकी फसल बर्बाद होने की कगार पर पहुंच गई है। उसने धान मिल मालिक से कई बार पानी बंद कराने की मांग की, लेकिन लगातार उसकी अनसुनी की जा रही है। उन्होंने प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मामले पर एसडीएम कुमार सत्यम जीत सिंह का कहना है कि शिकायत प्राप्त हुई है। मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
