अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। हवा में नरमी की वजह से शनिवार को तापमान में नाममात्र का इजाफा हुआ। हालांकि, बारिश की उम्मीद थी, मगर कहीं भी पानी नहीं गिरा। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में बारिश के आसार जताए हैं।
शुक्रवार सुबह से ही हल्की ठंडी हवा चल रही थी। ऐसे में धूप खिली होने के बावजूद उसकी तपिश का बहुत अधिक अहसास नहीं हो रहा था। दोपहर 12 बजे के आसपास हवा थम गई। अधिकतम तापमान 40.7 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्य से 2.1 डिग्री कम है। वहीं, न्यूनतम पारा 26.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्य से 1.4 डिग्री कम है।
मौसम केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. आदित्य कुमार सिंह का कहना है कि दक्षिण-पश्चिमी और पूर्वा हवा के समागम की वजह से आगे के दिनों में मौसम बदल सकता है। आगामी कुछ दिनों में बीच-बीच में बारिश के भी आसार हैं।
बिजली गिरते समय सावधानी बरतें
झांसी। डीएम मृदुल चौधरी ने जनपदवासियों से अपील की है कि मानसून का समय आ रहा है। ऐसे में जब आप घरों में हो तो बिजली या वज्रपात होने के समय निर्देशों का पालन करें। जैसे कि बिजली उपकरणों, स्विचों, तारों और टेलीफोन का प्रयोग न करें। खिड़की के कांच, टिन की छत, गीले सामानों और लोहे के हैंडलों से दूर रहें। दीवारों के सहारे टेक लगाकर खड़े न हों। वहीं, जब आप घर से दूर हो तो आप के सिर के बाल खड़े हो रहे हों, त्वचा में झुनझुनी हो तो फौरन सिर झुका कर कान बंद कर लें, क्योंकि आपके आसपास बिजली गिरने वाली होगी। सफर के दौरान अपने वाहन में शीशे चढ़ा कर बैठे रहें। मजबूत छत वाले वाहन में रहें, खुली छत वाले वाहनों की सवारी न करें।