
पर्वत सिंह बादल उरई( ब्यूरो चीफ जालौन)
Jalaun जिला न्यायालय, स्थान उरई के प्रांगण में फोटोकापी की दुकानों हेतु ठेके की नीलामी 3 अक्टूबर.2025 को 3 बजे से 5 बजे तक न्याय भवन के सभागार में होगी
ByParvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️
Aug 26, 2025 #https://www.allahabadhighcourt.in
🧶 (उरईजालौन )उरई: अध्यक्ष, नीलामी समिति/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश-प्रथम, जनपद न्यायालय सतीश चन्द्र द्विवेदी ने बताया कि जनपद न्यायालय, जालौन स्थान उरई के प्रांगण में फोटोकापी मशीन की दुकान की शेष वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु ठेके की नीलामी दिनांक 03.10.2025 को सांय 03:00 बजे से 05:00 बजे तक न्याय भवन के सभागार में होगी। धरोहर की धनराशि 5000.00 रु० बोलीकर्ता द्वारा बोली बोलने के पूर्व अमीन-प्रथम, सिविल कोर्ट उरई के पास उसी दिन जमा करनी होगी। प्रत्येक बोली बोलने वाले व्यक्ति की धरोहर राशि नीलामी की कार्यवाही समाप्त होने के बाद वापस होगी। नीलामी समाप्त होने पर अधिकतम बोली बोलने वाले व्यक्ति को आधी रकम तुरन्त जमा करनी होगी तथा शेष रकम दिनांक 01.11.2025 को जमा करनी होगी। उन्होंने बताया कि बोली बोलने वाले व्यक्ति बकायादार एवं काली सूची के अन्तर्गत न आता हो, बोली स्वीकृत अथवा अस्वीकृत करने का अधिकार माननीय जिला जज, जालौन स्थान उरई के पास सुरक्षित होगा, बोली बोलने वाले व्यक्ति के विरूद्ध कोई आपराधिक मामला पंजीकृत न हुआ हो और न ही लम्बित हो। इस तथ्य का शपथ पत्र प्रत्येक बोलीकर्ता को बोली बोलने से पूर्व प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
उपरोक्त नीलामी की सूचना माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद की बेबसाइट “https://www.allahabadhighcourt.in” व जनपद न्यायालय, जालौन स्थान उरई की बेबसाइट “https://www.allahabadhighcourt.in” पर भी उपलब्ध है।