
{“_id”:”6948593187caa21e6c049d22″,”slug”:”the-bag-filled-with-jewelry-was-found-after-reviewing-footage-from-more-than-30-cameras-jhansi-news-c-360-1-jh11014-120709-2025-12-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: 30 से अधिक कैमरे खंगालने पर मिला था ज्वैलरी से भरा बैग”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

झांसी। नवाबाद थाना क्षेत्र के सैंयर गेट निवासी शाहजहां बेगम का रेलवे स्टेशन पर गहनों से भरा बैग तलाशने के लिए जीआरपी एवं आरपीएफ ने 30 से अधिक सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। जीआरपी प्रभारी रावेंद्र कुमार मिश्रा के मुताबिक 19 दिसंबर को शाहजहां बेगम का ट्रॉली बैग गुम हो गया था। जीआरपी एवं आरपीएफ ने तुरंत सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया। करीब 10 मिनट के अंतराल में 30 से अधिक कैमरे खंगाले गए। इसके बाद उसके बैग का पता चला। सीसीटीवी कैमरे में बैग गिरने पर एक यात्री उठाकर उसे ले जाता दिखा। यात्री प्लेटफार्म नंबर चार एवं पांच पर बैठा मिला। पूछताछ में गलती मान लेने की वजह से युवक को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। संवाद