उरई। झांसी कानपुर रेलखंड से झांसी से कोलकाता जाने वाली प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी (22198) का संचालन शुक्रवार को नहीं किया गया। रेलखंड से गुजरने वाली कई ट्रेनों के फेरों में कटौती कोहरे के कारण की गई थी, जिसमें इस रेलखंड से गुजरने वाली ग्वालियर बरौनी बरौनी ग्वालियर झांसी कोलकाता प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बैरकपुर एक्सप्रेस शामिल हैं।

loader

Trending Videos

शुक्रवार को झांसी से कोलकाता जाने वाली 22198 प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का संचालन नहीं किया गया। इसके अलावा अहमदाबाद से बनारस जाने वाली साबरमती एक्सप्रेस (19167) एक घंटा 10 मिनट, गोरखपुर से चर्लापल्ली जाने वाली राप्तीसागर एक्सप्रेस (12590) एक घंटा 11 मिनट, लखनऊ से झांसी आने वाली मेमू पैसेंजर (64702) अपने निर्धारित समय से एक घंटा 20 मिनट देरी से आई। लगातार कोहरे की वजह से गोरखपुर की ओर से आने वाली ट्रेनें देरी से आ रही है। जिसकी वजह से यात्रियों को परेशानी हो रही है। झांसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह का कहना है कि कोहरे से निपटने के लिए सभी ट्रेनों में फाग डिवाइस लगाए गए हैं। (संवाद)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *