संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sun, 20 Apr 2025 11:00 PM IST


Trending Videos
{“_id”:”68052f33fc0226b03501b2fd”,”slug”:”the-body-of-a-sadhu-was-found-hanging-from-a-noose-on-a-mango-tree-kasganj-news-c-175-1-agr1054-130812-2025-04-20″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra News: आम के पेड़ पर फंदे से लटका मिला साधु का शव”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sun, 20 Apr 2025 11:00 PM IST
सिढ़पुरा। थाना क्षेत्र के गांव पहलोई के समीप रविवार को एक आम के पेड़ से फंदे पर एक साधु का शव लटका हुआ मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान जनपद बिजनौर के थाना पिवाला कलां के गांव औलियापुरा निवासी के रूप में हुई है। पहलोई निवासी जगतपाल के खेत में रविवार को ग्रामीणों ने एक व्यक्ति का शव आम के पेड़ से लटका देखा। इसकी सूचना तत्काल चौकीदार अजय निवासी भुजपुरा ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को पेड़ से नीचे उतारा। मृतक के पास से मिले आधार कार्ड के अनुसार उसकी पहचान किरण पाल सिंह (51) पुत्र जगराम सिंह, निवासी गांव औलियापुरा, थाना पिवाला कलां, जनपद बिजनौर के रूप में हुई। पुलिस की फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर आवश्यक साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतक के परिजनों को उसकी मौत की सूचना दे दी है। पुलिस ने बताया कि मृतक तीन-चार दिन पहले अपने घर से कहीं चले गए थे, जिसकी गुमशुदगी थाना पिवाला कलां में दर्ज है। इस संबंध में पटियाली के क्षेत्राधिकारी राजकुमार पांडेय ने बताया कि प्रथम दृष्टया फंदा लगाने से साधु की मौत हुई प्रतीत होती है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी।