कोटरा। बरसार गांव में शुक्रवार को युवक का शव घर के कमरे में एंगल से साफी के फंदे पर लटका मिला। घर पहुंचे पिता ने दरवाजा बंद देख आवाज लगाई तो कोई उत्तर नहीं मिला। इस पर वह पड़ोसी की छत से चढ़कर घर में पहुंचे तो पुत्र का शव लटका देख कोहराम मच गया। पिता ने हत्या की आशंका जताई है।

कोटरा थाना क्षेत्र के बरसार गांव निवासी शैलेश कुमार मिश्रा के पुत्र विमर्श (18) का शव शुक्रवार को घर के कमरे में लगे एंगल में फंदे पर लटका मिला। पिता उरई से लौटकर गांव पहुंचा तो घर के दरवाजे की कुंडी अंदर से बंद थी। उसने कई बार आवाज लगाई, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। इस पर वह पड़ोसी की छत से अंदर पहुंचा तो बेटा का शव एंगल से लटका था। उसने पुलिस को सूचना दी। सीओ अर्चना सिंह फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची और जांच की। युवक के चाचा इंद्रपाल का आरोप है कि उसके भतीजे विमर्श की हत्या कर शव को फंदे पर लटका दिया गया है। वह बीएससी द्वितीय वर्ष का छात्र था। कुछ साल पहले मां की मौत हो जाने के बाद से वह पिता के साथ रहता था। सीओ अर्चना सिंह का कहना है कि परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह पता चलेगी। जांच की जा रही है।