कुरावली। गांव उम्मेदपुर के युवक का शव बुधवार को गांव से करीब 300 मीटर दूर पेड़ पर दुपट्टे के फंदे से लटका मिला। जानकारी होने के बाद परिजन व पुलिस मौके पर आ गए। पुलिस ने शव को उतरवाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

थाना क्षेत्र के गांव उम्मेदपुर के कुछ ग्रामीण बुधवार सुबह गांव के बाहर जा रहे थे, तभी देखा कि पाकर के पेड़ पर किसी का शव लटका हुआ है। ग्रामीणों ने जब पास देखा तो शव गांव के रहने वाले गणेश उर्फ अरुण शाक्य (22) का था। रोते बिलखते परिजन मौके पर आ गए। पुलिस ने परिजन से जानकारी ली, मगर परिजन खुदकुशी को लेकर कोई वजह नहीं बता सके। उनका कहना था कि गणेश के साथ क्या हुआ है। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से जांच के लिए नमूने एकत्र किए। पुलिस ने मौत का सही कारण जानने के लिए युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।