
घटनास्थल पर मौजूद पुलिस और ग्रामीण
– फोटो : amar ujala
विस्तार
इटावा जिले के बसरेहर थाना क्षेत्र में युवक का शव खेत से लगभग चार किलोमीटर आगे वैदपुरा थाना क्षेत्र में सड़क किनारे खून से लथपथ बाइक से दबा हुआ मिला है। युवक खेत देखने की बात कहकर गांव गया था। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने जांच पड़ताल की।
युवक के खेत पर बने ट्यूबवेल पर खून, सड़क पर खून के निशान, देशी शराब के खाली क्वार्टर की चार बोतल, मृतक की चप्पल आदि बरामद की गई हैं। आशंका जताई जा रही है कि शराब पिलाकर युवक की खेत पर ही हत्या कर दी गई।
वहीं, उसे हादसा दिखाने के लिए घटना से लगभग चार किलोमीटर दूर शव फेंका गया। शिशुपाल सिंह (45) पुत्र लज्जाराम निवासी ओमपुरम कॉलोनी इटावा करीब पांच साल से बच्चों और पत्नी के साथ इसी घर पर रह रहा था। अकबरपुर गांव स्थित पैतृक घर पर मां रहती थी।