

{“_id”:”6845dda11d880d01510c918a”,”slug”:”the-body-of-an-old-man-was-found-lying-on-the-bundelkhand-expressway-orai-news-c-224-1-ori1005-130332-2025-06-09″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalaun News: बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर पड़ा मिला वृद्ध का शव”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मुहम्मदाबाद। डकोर कोतवाली क्षेत्र के बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर रविवार की दोपहर 65 वर्षीय वृद्ध का शव पड़ा मिला। डकोर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने की कोशिश की। लोगों का कहना है कि वृद्ध की अधिक गर्मी होने से मौत हुई है। कोतवाली प्रभारी शशिकांत चौहान ने बताया कि शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है। वह सफेद कुर्ता-पजामा पहने हैं। (संवाद)