उरई। उरई विधानसभा क्षेत्र स्तरीय व्यापारी सम्मेलन में छोटे बडे़ व्यापारियों को जीएसटी के फायदे बताए। कहा कि सरकार ने वस्तु एवं सेवा कर में बदलाव कर आम जनता के साथ ही व्यापारी वर्ग को भी लाभ पहुंचा है। यह व्यापारियों में ऊर्जा का काम करेगा।
गल्ला मंडी स्थित नवीन सभागार में भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के संयुक्त तत्वावधान में व्यापारी सम्मेलन हुआ। शुभारंभ मुख्य अतिथि झांसी के बीजेपी पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप सरावगी, सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा, माधौगढ़ विधायक मूलचंद्र निरंजन, पूर्व आईआरएस अधिकारी शंभूदयाल, व्यापारी नेता डॉ. दिलीप सेठ, पूर्व चेयरमैन अनिल बहुगुणा ने संयुक्त रुप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। कहा कि व्यापारियों को जीएसटी की खूबियों को समझना होगा, तभी उसका लाभ मिलेगा। कार्यक्रम संयोजक डॉ. दिलीप सेठ व तरुण तिवारी ने आए हुए अतिथिगणों व व्यापारियों का आभार जताया। इस दौरान विवेक कुशवाहा, अग्निवेश चतुर्वेदी, रविंद्र सिंह, विजय बाजपेई, शांति स्वरुप महेश्वरी आदि मौजूद रहे।