कालपी। कानपुर से दोस्तों के साथ लौट रहे व्यापारी ने शनिवार रात पुल से यमुना नदी में छलांग लगा दी। दोस्तों ने सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से उसकी तलाश कराई, लेकिन रविवार शाम तक उसका पता नहीं चला। पुलिस आत्मघाती हरकत की वजह जानने के लिए युवक के दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र में स्थित यमुना पुल सुसाइड का प्वांइट बन गया है। आए दिन हादसों के बाद भी प्रशासन रेलिंग को ऊंचा नहीं करवा रहा है। कदौरा निवासी राजू (30) बिजली उपकरण बेचने की दुकान है। काम के सिलसिले में वह दोस्त ब्रजेंद्र व शुभम के साथ कानपुर गया था। देर रात लौटते समय कालपी में यमुना नदी के पुल पर राजू ने कार रुकवा दिया। दोस्तों का कहना है कि वह कुछ समझ पाते राजू ने यमुना में छलांग लगा दी।
दोस्तों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश शुरू कराई। रविवार देर शाम तक युवक का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने युवक के दोस्तों को हिरासत में लिया है। उनका कहना है कि कूदने से पहले उससे कोई बात नहीं की है। कोतवाल परमहंस तिवारी ने बताया कि परिजनों ने इस मामले में किसी प्रकार की कोई तहरीर नहीं दी है। तलाश की जा रही है।