The businessman was defrauded of 1.02 crore rupees.



झांसी। विशिष्ट गल्ला मंडी में प्रोपराइटर विशाल साहू ने मूंगफली लेने के बाद भुगतान न करने के आरोप में राजस्थान निवासी बजरंग सारस्वत, जितेंद्र उर्फ हरी एवं सौरभ के खिलाफ सीपरी बाजार थाने में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। विशाल ने बताया कि आरोपियों ने उससे मूंगफली की 15 गाड़ियां ली थीं। मूंगफली मिलने के बाद पैसा देने का वादा किया था। अब पैसा नहीं दे रहे र्है। पैसा वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पुलिस प्राथमिकी दर्ज करके मामले की जांच कर रही है। ब्यूरो

Trending Videos



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *