संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Fri, 19 Dec 2025 02:56 AM IST

बलूनी पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव समारोह में प्रस्तुति देते छात्र-छात्राएं
{“_id”:”694471819ae2281dd209086b”,”slug”:”the-colors-of-art-culture-and-tradition-were-seen-in-udaan-agra-news-c-25-1-agr1065-943563-2025-12-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra News: उड़ान में दिखे कला, संस्कृति और संस्कार के रंग”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Fri, 19 Dec 2025 02:56 AM IST

बलूनी पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव समारोह में प्रस्तुति देते छात्र-छात्राएं
आगरा। छोटे बच्चों ने किया बड़ा धमाल। कभी बम-बम बोले पर खिलखिलाए तो कभी जंगल-जंगल बात चली है पर मचाया धमाल। वहीं बड़े बच्चों ने भी गणपति वंदना और रामायण से दिखाए संस्कार। मौका था बलूनी पब्लिक स्कूल यूनिट 3 शास्त्रीपुरम के वार्षिकोत्सव समारोह का। जिसमें विभिन्न विधाओं के मेधावियों को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ एसटीएफ के एएसपी राकेश, विंग कमाडंर तुषार टंडन, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अलका सेन, एमडी केपी सिंह और चेयरमैन डॉ. नवीन बलूनी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। स्वागत गीत के बाद कक्षा 8 के बच्चों ने गणेश वंदना प्रस्तुत की। प्रधानाचार्य मनप्रीत कौर सभी आगंतुकों का स्वागत किया। मन की उड़ान थीम पर आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत नर्सरी के नन्हें बच्चों के बाल गीत पर प्रस्तुति के साथ हुई। वहीं बॉलीवुड डांस पर भी एलकेजी के बच्चों का उत्साह देख दर्शक दीर्घा में मौजूद अभिभावक तालियां बजाने पर मजबूर हो गए। रामायण पर आधारित नृत्य नाटिका ने दर्शकों को रोमांचित किया। मुख्य अतिथि एसीपी एसटीएफ राकेश ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि बच्चों की मंचीय प्रस्तुति और मंच संचालन का अंदाज बता रहा है कि ये बच्चे आत्म विश्वास से लबरेज हैं। आगे चलकर इनमें से कई बच्चे करियर के विभिन्न क्षेत्रों में परचम लहराएंगे। कार्यक्रम में ताइक्वांडो खिलाड़ियों का प्रदर्शन देख दर्शक हैरान रह गए। कार्यक्रम में शक्षिणिक, खेल-कूद और सह पाठ्यक्रम गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया। इस दौरान बलूनी ग्रुप के एडमिन हेड डॉ. ललितेश यादव, स्कूल प्रबंधक सौरभ सिंह आदि मौजूद रहे।