संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Sat, 17 May 2025 01:16 AM IST

The commissioner saw the arrangements and gave necessary instructions

कासगंज में कमिश्नर संगीता सिंह, पुलिस लाइन के मल्टी पर्पज हॉल का निरीक्षण कर बाहर निकलती


loader



कासगंज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ के जिले में आगमन के दृष्टिगत की जा रही तैयारियों का जायजा लेने अलीगढ़ की कमिश्नर संगीता सिंह शुक्रवार देर शाम को कासगंज पहुंचीं। उन्होंने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल और नवीन पुलिस लाइन का निरीक्षण किया। व्यवस्थाओं के संबंध में डीएम मेधा रूपम से विस्तार से बातचीत कीऔर जरूरी दिशा-निर्देश दिए। कमिश्नर संगीता सिंह ने निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री के आगमन से जुड़ी व्यवस्थाओं में किसी तरह की कमी नहीं रहे। समय से पूर्व सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली जाएं। उन्होंने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी संबंधित सूचनाएं अपडेट रखें। उन्होंने पुलिस लाइन में बनाए जा रहे हेलीपैड, कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। नवीन पुलिस लाइन के बहुउद्देशीय हॉल को देखा। पुलिस लाइन के गेस्टहाउस, प्रशासनिक भवन सहित अन्य स्थानों का निरीक्षण किया। इसके अलावा उन्होंने उन सभी मार्गों का जायजा लिया जिन पर से मुख्यमंत्री का काफिला गुजरेगा।

Trending Videos



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *