{“_id”:”67118a8f3d1b124fe20ebd34″,”slug”:”the-committee-provides-loans-in-short-time-jhansi-news-c-11-jhs1002-415449-2024-10-18″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: कम समय में ऋण उपलब्ध कराती है समिति”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

झांसी। म्युनिस्पल इंप्लाइज को-ऑपरेटिव वेतन भोगी समिति के संचालक मंडल की बृहस्पतिवार को बैठक हुई। सचिव मुकेश वर्मा ने बताया कि बैठक में समिति द्वारा किए जा रहे कार्यों पर चर्चा की। समिति द्वारा कम समय में ऋण उपलब्ध कराया जाता है। अन्य सदस्यों को जोड़ने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान सभापति भारत भूषण राय, विजय गुर्जर, ज्योत्सना, शालिनी दुबे, अंजू गुप्ता मौजूद रहीं। ब्यूरो