
किसरौली मार्ग पर नगला बैनी के समीप जर्जर सड़क से गुजरती एंबुलेंस।
कासगंज। किसरौली की ओर जाने वाले जर्जर मार्ग के आठ साल बाद दिन अब बहुरेंगे। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत इसका निर्माण किया जाएगा। टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। 15 फरवरी के बाद निर्माण कार्य शुरू होगा। किसरौली की जाने वाली सड़क आठ साल से जर्जर हाल में थी। गिट्टियां उखड़ने से मार्ग में जगह-जगह गहरे गड्ढे हो गए हैं। इनमें फंसकर वाहन पलट जाते हैं। लगभग 16 ग्रामों के किसान अनाज को बेचने के लिए मंडी आते हैं।बारिश के दिनों में नगला बैनी, फरीदपुर, नरौली के समीप जलभराव हो जाता है। ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने इस समस्या के समाधान की मांग उठाई। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग 2.37 करोड़ रुपये की लागत से इस सड़क का निर्माण कार्य कराएगा। टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। सड़क बनने से लोगों को राहत मिलेगी।