The contract for Nagar Panchayat Montha bus stand was done for 26.90 lakhs


loader



मोंठ। नगर पंचायत मोंठ कार्यालय में चेयरमैन प्रतिनिधि देवेंद्र गोसाई तथा अधिशासी अधिकारी संजीव कुमार की मौजूदगी में नगर पंचायत के सभागार में स्टैंड शुल्क के ठेके की खुली बोली बृहस्पतिवार की दोपहर 20 मार्च को लगाई गई। जिसमें नगर पंचायत की नियम व शर्तों के अनुसार तीन ठेकेदारों ने खुली बोली लगाई। जिसमें मिथिलेश नारायण तिवारी, उत्तम राजपूत तथा कृष्णा डिस्ट्रीब्यूटर झांसी के द्वारा स्टैंड शुल्क की खुली बोली लगाई गई। ठेके का सरकारी रेट 15 लाख 70 हजार रुपये से बोली का शुभारंभ हुआ। जिसमें नगर पंचायत के स्टैंड शुल्क का ठेका वर्ष 2025-26 का कृष्णा डिस्ट्रीब्यूटर झांसी के नाम आखरी बोली 26.90 लाख रुपये की रही। संववाद

Trending Videos



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *