{“_id”:”67f28c97bd2c1f307a0d9bea”,”slug”:”the-contractor-along-with-his-associates-murdered-the-helper-two-arrested-firozabad-news-c-169-1-sagr1022-145857-2025-04-06″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Firozabad: हलवाई की हत्या…फिर इसलिए नैनीताल चले गए हत्यारोपी, पुलिस पूछताछ में किया बड़ा खुलासा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद
Updated Mon, 07 Apr 2025 11:46 AM IST
फिरोजाबाद में छह महीने पहले हुए हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। हलवाई की हत्या करने के बाद हत्यारोपी नैनीताल घूमने चले गए थे। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए हत्यारोपी। संवाद
विस्तार
फिरोजाबाद में छह महीने पहले एक अज्ञात युवक का शव मटसेना क्षेत्र स्थित खेत में पड़ा मिला था। जिसकी पहचान होने के बाद पुलिस ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज की थी। रविवार को मटसेना पुलिस ने एसओजी के सहयोग से घटना का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले में मुख्य आरोपी ठेकेदार फरार है।
Trending Videos
एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद ने बताया कि थाना मटसेना के आनंदीपुर करकौली निवासी रामबाबू के खेत पर 13 अक्तूबर 2024 को एक युवक का शव पड़ा मिला था। कुछ दिन बीतने के बाद मृतक के भाई अर्जुन ने बटेश्वर स्थित जैन मंदिर पर लगे पोस्टर से उसकी पहचान रामगढ़ के नैपई निवासी रविकांत के रूप में की थी। पुलिस ने मामले में हत्या की रिपोर्ट दर्ज की थी। एसएसपी सौरभ दीक्षित ने मामले में तीन पुलिस टीम का गठन किया था। सीओ सदर चंचल त्यागी के नेतृत्व में थाना प्रभारी शिवकुमार चौहान व एसओजी प्रभारी अमित तोमर अपनी टीम के साथ आरोपियों की तलाश में जुटे थे।