संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद

Updated Sun, 12 May 2024 09:58 AM IST

The cook accused the headmaster of molestation

women crime demo
– फोटो : iStock

विस्तार


फिरोजाबाद के एक परिषदीय स्कूल में शनिवार को प्रधानाध्यापक पर रसोइया ने छेड़खानी का आरोप लगाया। ग्रामीणों को बुलाकर चप्पलों से पिटाई कर दी। तुरंत ही ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई और प्रधानाध्यापक को कमरे में बंद कर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रधानाध्यापक को थाने ले आई। देर शाम प्रधानाध्यापक पर मुकदमा दर्ज किया गया।

मामला एक प्राथमिक का है। सुबह नौ बजे प्रधानाध्यापक अपने कार्यालय में बैठे थे और सहायक अध्यापक कक्षों में बच्चों को पढ़ा रहे थे। उसी दौरान एक रसोइया ने प्रधानाध्यापक पर छेड़खानी का आरोप लगाया। यह देखकर सभी सहायक अध्यापक और बच्चे भी कक्षों से बाहर निकल आए। ग्रामीण भी एकत्रित होने लगे। रसोइया की बात सुन ग्रामीण भी आक्रोशित हो गए। उन्होंने प्रधानाध्यापक को कमरे में बंद कर दिया। कुछ समय बाद उन्हें बाहर निकालकर लाए तो रसोइया चप्पलों से पिटाई करने लगी। रसोइया का कहना था कि प्रधानाध्यापक आए दिन छेड़खानी करता है। मौके पर पहुंची रामगढ़ पुलिस ने प्रधानाध्यापक को हिरासत में ले लिया और थाने ले गई।

वहीं बीएसए आशीष कुमार पांडेय का कहना है कि खंड शिक्षाधिकारी उपेंद्र सिंह को जांच सौंप दी है। जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि पीड़िता ने तहरीर दी थी। पुलिस ने महिला की तहरीर पर छेड़खानी का मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *