अमर उजाला ब्यूरो

झांसी। हाउसटैक्स के पांच हजार से अधिक बकायेदारों को नगर निगम की ओर से नोटिस भेजा जाएगा। मंगलवार को टैक्स विभाग की समीक्षा करते हुए नगर आयुक्त सत्य प्रकाश ने यह निर्देश मातहतों को दिए। पिछले माह की कम वसूली पर नाराजगी जताते हुए नगर आयुक्त ने मातहतों को फटकार लगाई। कर निरीक्षकों को वसूली में तेजी लाने का निर्देश देते हुए इसमें इजाफा न होने पर कार्रवाई का अल्टीमेटम दिया।

नगर निगम सीमा अंतर्गत आने वाले करीब 23 हजार भवनों पर पांच हजार रुपये से अधिक का बकाया है। इन बकायेदारों की ओर से टैक्स नहीं दिया जा रहा है। नगर आयुक्त ने मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अवधेश कुमार को ऐसे सभी भवन स्वामियों को चिह्नित करते हुए कार्रवाई आरंभ करने के निर्देश दिए। इसके साथ बड़े बकायेदारों को नोटिस जारी कर कुर्की कार्रवाई के निर्देश दिए।

नगर आयुक्त ने नगर निगम की दुकानों से कर वसूली में तेजी लाने को कहा है। कर निरीक्षकों को बिल वितरित करते समय भवन स्वामियों के मोबाइल नंबर भी अपडेट कराने को कहा, जिससे उनको डिजिटल माध्यम से भी हाउसटैक्स बकाया होने के बारे में बताया जा सके। व्यावसायिक लाइसेंस भी बढ़ाने को कहा गया। इस दौरान कर निर्धारण अधिकारी राधेश्याम पटेल, कर निर्धारण अधिकारी बृजेश वर्मा, कौशल किशोर आदि मौजूद रहे।

इनसेट

31 अगस्त तक मिलेगी 10 फीसदी छूट

31 अगस्त तक हाउसटैक्स जमा करने पर नगर निगम की ओर से 10 फीसदी छूट दी जा रही है। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अवधेश कुमार के मुताबिक, भवन स्वामियों की सुविधा के लिए ऑनलाइन माध्यम से भी टैक्स जमा करने की सुविधा दी गई है। इसके साथ ही भवन स्वामी क्षेत्रीय गृहकर संग्रहकर्ता की मदद से भी टैक्स जमा कर सकते हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *