{“_id”:”673f863a29817a19ec035a36″,”slug”:”the-crossing-opened-after-five-days-people-breathed-a-sigh-of-relief-orai-news-c-224-1-ori1005-122435-2024-11-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalaun News: पांच दिन बाद खुली क्रॉसिंग,\nलोगों ने ली राहत की सांस”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन

Updated Fri, 22 Nov 2024 12:42 AM IST

loader

The crossing opened after five days, people breathed a sigh of relief



आटा। झांसी-कानपुर रेलखंड पर स्थित आटा रेलवे फाटक गुरुवार की शाम छह बजकर आठ मिनट पर खोल दिया गया, जिससे क्षेत्र के लोगों ने राहत महसूस की। फाटक रेलवे ट्रैक की मरम्मत के लिए 17 नवंबर को सुबह साढ़े दस बजे 21 नवंबर के लिए बंद कर दिया गया था, जिसके चलते पांच दिनों तक आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

फाटक बंद रहने से लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए वैकल्पिक मार्ग अपनाना पड़ा। खासतौर पर स्कूली बच्चों, किसानों, महिलाओं और बुजुर्गों के लिए यह एक बड़ा संकट साबित हुआ। बच्चों को स्कूल पहुंचने के लिए पैदल वाहनों तक जाना पड़ा। किसानों को अपने खेतों तक पहुंचने के लिए ट्रैक्टर और अन्य वाहनों से लंबा चक्कर लगाना पड़ा, जिससे ईंधन और समय बर्बाद हुआ। इसके चलते उन्हें आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ा। फाटक बंद रहने से आटा बस स्टैंड पर पांच दिन तक सन्नाटा रहने से दुकानदारों को नुकसान झेलना पड़ा। गुरुवार की शाम छह बजकर आठ मिनट पर फाटक फाटक खोला गया, लोगों ने राहत की सांस ली।

जानकारी पर दस मिनट पहले ही खड़े हो गए सैकड़ों वाहनः लोगों को जैसे ही फाटक खुलने की जानकारी हुई तो दस मिनट पहले ही फाटक के पास बड़ी संख्या लोग पहुंच गए।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *