संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Fri, 19 Sep 2025 02:25 AM IST

The current is flowing 18 cm above the warning point.

फोटो 18प​टियाली के नगला जयकिशन में टूटे पड़े पुल के पास भरा बाढ़ का पानी । संवाद



कासगंज। पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश से बढ़े प्रवाह का असर जिले में दिखने लगा है। गंगा चेतावनी बिंदू से 18 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है। इसमें और वृद्धि होने का अनुमान है। बाढ़ प्रभावित इलाकों में फिर से गंगा का पानी पहुंचने की आशंका के चलते किसानों के माथे पर चिंता पड़ने लगी हैं।बृहस्पतिवार को नरौरा पानी का प्रवाह बढ़ा। इसका असर जिले में शाम से होने लगा। पांच दिन पूर्व गंगा का जलस्तर कम होने पर बांधों, पुलिया और मार्गाें से पानी उतरने लगा था और जलस्तर लगातार कम हो रहा था, लेकिन अब फिर से जलस्तर में वृद्धि होने लगी है। फिर से जलस्तर बढ़ने के कारण बाढ़ प्रभावित इलाकों के ग्रामीण चिंतित होने लगे हैं। उन्हें डर है कि फिर से बाढ़ का सामना न करना पड़े। दतलाना गांव के हरिओम मिश्रा ने बताया कि पांच दिन पहले गंगा के बांध से काफी दूर पानी पहुंच गया था। अब जलस्तर बढ़ने से बांध तक पानी आ गया है। दतलाना गांव के बांध की पुलिया तक पानी की दस्तक हो चुकी है। वहीं नगरिया के राहुुल ने बताया कि फिर से जलस्तर बढ़ रहा है। नरदौली के बाढ़ पीड़ित किसान बालिस्टर ने बताया कि पहले ही फसल बर्बाद हो चुकी हैं। अब फिर से पानी की दस्तक हो रही है। जिससे मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रहीं। किसान पुष्पेंद्र सिंह ने भी जलस्तर में वृद्धि होने की बात कही। उन्होंने कहा कि किसानों को फसलों की क्षति का मुआवजा मिलना चाहिए।

loader



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *