संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sun, 19 Jan 2025 11:24 PM IST

{“_id”:”678d3c3ca770968c3e034fdc”,”slug”:”the-district-received-2600-metric-tons-of-urea-kasganj-news-c-175-1-sagr1032-126684-2025-01-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra News: जिले को मिली 2,600 मीट्रिक टन यूरिया”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sun, 19 Jan 2025 11:24 PM IST
कासगंज। जिले के सहकारिता विभाग को 2,600 मीट्रिक टन यूरिया और मिल गई है। यूरिया आ जाने के बाद किसानों को अब राहत मिल जाएगी। उनको खाद के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।इस समय रबी की फसल का सीजन चल रहा है। 1.40 लाख हेक्टेयर खेत में गेहूं, सरसों, मटर, आलू सहित अन्य फसलें हैं। बाजार में महंगी खाद मिलने से किसान सहकारी समितियों से ही खाद को खरीदने के लिए प्राथमिकता देते ह्रैं। शासन से जिले के सहकारिता विभाग को लगातार यूरिया की उपलब्धता कराई जा रही है। यूरिया की भेजी गई खेप से जिले को 2,600 मीट्रिक टन यूरिया की उपलब्धता हो गई। विभाग ने इसे सहकारी समितियों पर भेजना शुरू कर दिया है। इससे किसान यूरिया को लेकर परेशान हो रहे थे उनको अब काफी राहत मिलेगी। एआर कोआपरेटिव बीके मिश्रा ने बताया कि जिले को लगातार यूरिया की आपूर्ति मिल रही है। यूरिया की कोई किल्लत नहीं है। किसान आवश्यकता होने पर ही यूरिया की समितियों से खरीद करें।