लखनऊ। कान में ब्लूटूथ लगाकर मोबाइल फोन में वीडियो देख बस चला रहे चालक को देख यात्रियों के हाथ-पांव फूल गए। मामले की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर विभाग ने चालक को ड्यूटी से हटा दिया है। मामला ग्रेटर नोएडा डिपो के संविदा चालक अजय कुमार का है।

हेलमेट मैन ऑफ इंडिया के अकाउंट से सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो शेयर किया गया, जिसमें चालक यात्रियों से भरी बस स्पीड में चला रहा है। वह कान में ब्लूटूथ लगाकर मोबाइल पर वीडियो देख रहा है। चालक की ये हरकत देख यात्रियों की सांसें अटकी हुई हैं। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि यात्री किस तरह से चालक की इस हरकत का विरोध जता रहे, लेकिन चालक सुधरने के बजाय यात्रियों पर ही रौब झाड़ रहा है। यात्रियों को बस से उतारने की धमकी दे रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पड़ताल हुई, जिसमें यह बात सामने आई कि घटना सुबह 11:30 बजे परी चौक से नोएडा सेक्टर 37 जाते समय की है। बस संख्या यूपी 78 एफएन 5190 के चालक की इस हरकत से यात्रियों की जान जोखिम में पड़ गई।

चालक ने नहीं पहनी थी वर्दी

रोडवेज प्रशासन की ओर से सख्त निर्देश है कि चालक व परिचालक वर्दी पहनकर ही ड्यूटी करें। इसके लिए उन्हें वर्दी का पैसा भी दिया गया है। चालक अभी भी बगैर वर्दी ड्यूटी कर रहे हैं। वायरल वीडियो में भी चालक बगैर वर्दी नजर आ रहा है।

बस संख्या यूपी 78 एफएन 5190 के चालक का जो वीडियो वायरल हुआ, उसमें कान में ब्लूटूथ लगाकर फोन पर वीडियो देखते हुए चालक बस चला रहा है। यह लापरवाही है। इससे दुर्घटना हो सकती है। संविदा चालक अजय कुमार को रूट ऑफ कर दिया गया है।

अजीत सिंह, प्रवक्ता, रोडवेज



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *