रामपुरा जालौन  काली फिलिंग स्टेशन और भीकमपुरा के बीच माधौगढ़ जगम्मनपुर रोड़ पर करीब एक साल से  खुदी पड़ी पुलिया से यात्री घायल हो रहे हैं। कल देर रात तकरीबन 9 बजे माधौगढ़ की तरफ से रामपुरा आ रहे तीन बाईक सवार युवक बाइक के साथ गहरी पुलिया के अन्दर जा गिरे उसी समय अचानक सतेंद्र सिंह जायघा निवासी का निकलना हुआ तो  उन्होंने देखा कि तीन युवक  खुदी पड़ी पुलिया में नीचे पड़े हैं तो सतेंद्र सिंह ने राहगीरों की मदद से सभी को बाहर निकाला। इस हादसे में एक लड़के को कुछ चोटें भी आई है भगवान की कृपा से किसी को गम्भीर चोट नहीं आईं, सभी सुरक्षित है पूछने पर बताया कि सभी लोग कालेश्वर गढ़िया गांव के रहने वाले हैं ठेकेदार से माधौगढ़ विधायक मूलचंद निरंजन व जिलाधिकारी महोदय पुलिया का निर्माण
कार्य जल्द से जल्द शुरू कराने के लिए कह चुके, फिर भी अभी तक निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हुआ। इस खुदी हुई पुलिया से
कई घटनाएं हो चुकी है लगभग एक माह पहले बुंदेलखंड लोकगीत कलाकारों की बुलेरो भी इस पुलिया का शिकार हो चुकी है। क्षेत्रीय ग्रामीणों का प्रशासन के अनुरोध है कि इस बिषय को  गंभीरता से संज्ञान में लें। ताकि कोई बड़ी अप्रिय घटना न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें