The echoing tune of patriotism, Lucknowis danced

परेड में शा​मिल जवान।

लखनऊ। बैंड की शानदार प्रस्तुतियां…देश भक्ति गीतों की धुनें और जोश से भरा माहौल…ये नजारा बुधवार शाम पुलिस लाइन में देखने को मिला। जहां पर बीटिंग द रिट्रीट (परिसमाप्ति) समारोह का आयोजन किया गया। इसी के साथ गणतंत्र दिवस समारोह का समापन हुआ। कार्यक्रम में कृषि उत्पादन आयुक्त मोनिका एस गर्ग बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं। मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब, डीएम विशाख जी और पुलिस आयुक्त अमरेंद्र कुमार सिंह समेत अन्य अफसर मौजूद रहे।

Trending Videos

इन बैंड ने बढ़ाया जोश

मां तुझे सलाम…सारे जहां से अच्छा, हिंदोस्तां हमारा…जय हो…जैसे गीतों की धुनें बैंड से गूंजी तो पूरा माहौल देशभक्ति मय हो गया। मिलिट्री बैंड पाइप, आर्मी पाइप एवं ड्रम्स बैंड, पाइप बैंड केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान, होमगार्ड लखनऊ की टुकड़ी, 32 बटालियन पीएसी के पाइप बैंड की टुकड़ी, राजभवन स्कूल के ब्रास बैंड, 35 बटालियन पीएसी ब्रास बैंड की टुकड़ी, व मास बैंड ने देश भक्ति धुनों पर शानदार प्रस्तुतियां देकर जोश बढ़ाया।

इनको मिला सम्मान

बेस्ट मार्चिंग कंटिजेंट में कुमाऊं रेजीमेंट पुरुष टुकड़ी को पहला, पीआरडी महिला टुकड़ी को दूसरा व यूपी एटीएस की पुरुष टुकड़ी को तीसरा स्थान मिला। बेस्ट बैंड कंटिजेंट में भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की पुरुष टुकड़ी को पहला, एएमसी व 39 जीटीसी पुरुष टीम को दूसरा व 32वीं वाहिनी पीएसी की पुरुष टीम को तीसरा हासिल हुआ। बेस्ट मार्चिंग स्कूल में लखनऊ पब्लिक स्कूल सेक्टर-9 वृंदावन शाखा बालिका टीम को पहला, सीएमएस आरडीएसओ की बालिका टीम को दूसरा व भारत गाइड उप्र बालिका टीम को तीसरा स्थान मिला। बेस्ट बैंड सकूल में लखनऊ पब्लिक स्कूल विनम्र खंड बालिका टीम को पहला, सीएमएस गोमतीनगर की मिश्रित टीम को दूसरा व सीएमएस कानपुर रोड को तीसरा स्थान हासिल हुआ। बेस्ट मार्च पास्ट में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की टीम को पहला, अटल आवासीय विद्यालय सिठौलीकलां को दूसरा और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज शाहमीना रोड की टीम को तीसरा स्थान हासिल हुआ। बेस्ट बैंड राजकीय स्कूल में राजभवन उच्च प्राथमिक विद्यालय को पहला, राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज को दूसरा व कैप्टन मनोज पांडेय यूपी सैनिक स्कूल को तीसरा स्थान मिला। सांस्कृतिक कार्यक्रम में श्रीराम एकेडमी को पहला, सीएमएस राजाजीपुरम को दूसरा व सेंट जोसेफ कॉलज सी ब्लॉक राजाजीपुरम को तीसरा स्थान मिला।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *