उरई। यूपी बोर्ड परीक्षा के प्रस्तावित केंद्रों की सूची में 60 विद्यालयों को केंद्र बनाया गया है। इसमें नौ राजकीय विद्यालय, 34 एडेड और 12 वित्तविहीन विद्यालय शामिल हैं। इस सूची में मानकों की अनदेखी की गई है। हालत यह है कि शहरी क्षेत्र उरई के विद्यालय को 50 किलोमीटर दूर गांव के विद्यालय का परीक्षा केंद्र बना दिया गया है।

loader

Trending Videos

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज कोंच के सेंटर को भी करीब 25 किलोमीटर दूर कर्नल ईश्वरी सिंह इंटर कॉलेज शेखपुर बुजुर्ग में बनाया गया है। इसे लेकर परीक्षार्थी और उनके अभिभावकों में नाराजगी है। विद्यालय के प्रधानाचार्य व प्रबंधतंत्र इसे लेकर आपत्तियां भी दर्ज करा रहे हैं। कई तो डीआईओएस कार्यालय लिखित आवेदन लेकर भी पहुंच रहे हैं लेकिन उनसे कहा जा रहा है कि निर्धारित प्रोफार्म पर ऑनलाइन आपत्तियां दर्ज कराएं।

बता दें कि वर्ष 2025 में पहले 62 केंद्रों की प्रस्तावित सूची जारी की गई थी। इस पर आपत्तियों के बाद 74 केंद्र बनाए गए थे। अब वर्ष 2026 की परीक्षा के लिए 60 केंद्रों की प्रस्तावित सूची जारी गई है। इस सूची में प्रदेश में हाईस्कूल की मेरिट सूची में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले यश प्रताप सिंह के विद्यालय समेत 14 पुराने विद्यालयों का नाम गायब है। पिछले साल हाईस्कूल के 18708 और इंटरमीडिएट के 20243 परीक्षार्थियों के लिए 74 केंद्र बनाए गए थे। इस साल भी 70 से 71 केंद्र बनाए जाने की संभावना है। डीआईओएस राजकुमार पंडित का कहना है कि अभी अंतिम सूची नहीं आई है। अभी प्रस्तावित सूची है। इस पर चार दिसंबर तक आपत्तियां दी जा सकती हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *