संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Sun, 30 Nov 2025 02:29 AM IST

The family had gone to a wedding, and the laborer committed suicide by hanging himself



आगरा। एकता थाना क्षेत्र के कलाल खेरिया में शुक्रवार देर रात मजदूर सत्यप्रकाश (28) ने घर में फंदा लगाकर जान दे दी। परिवार शादी में गया हुआ था। भाई को सुबह घर जाने पर पता चला।

Trending Videos

सत्यप्रकाश मध्य प्रदेश के भिंड के गांव गोरमी के मूल निवासी थे। वह और उनके भाई ओमप्रकाश का परिवार कलाल खेरिया में कई सालों से रह रहा है। ओमप्रकाश ने पुलिस को बताया कि सत्यप्रकाश के ससुराल में शादी थी। उनकी पत्नी खुशबू अपने तीनों बच्चों के साथ वहां गई थी।

सुबह सत्यप्रकाश घर से बाहर नहीं निकले। वह उन्हें देखने के लिए घर में घुसे तो सत्यप्रकाश कमरे में पंखे में फंदे से लटके थे। थाना प्रभारी का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आत्महत्या की वजह साफ नहीं हो सकी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *