संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sat, 12 Jul 2025 01:35 AM IST

तहसील में धरने पर बैठा पीड़ित परिवार।

{“_id”:”68716e8e240d27163305fe73″,”slug”:”the-family-sat-on-a-dharna-in-front-of-the-tehsildar-office-mainpuri-news-c-174-1-mnp1003-141090-2025-07-12″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra News: तहसीलदार कार्यालय के सामने धरने पर बैठा परिवार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sat, 12 Jul 2025 01:35 AM IST
तहसील में धरने पर बैठा पीड़ित परिवार।
किशनी। तहसीलदार कार्यालय के सामने शुक्रवार को ग्रामसभा बसैत के गांव खरगपुर के एक परिवार के साथ कुछ ग्रामीण धरने पर बैठ गए। आरोप लगाया कि परिवार के एक सदस्य की मृत्यु के बाद जमीन उनके नाम आ गई। भाजपा के पूर्व पदाधिकारी के दबाव में तहसील कर्मचारियों द्वारा किसी दूसरी महिला के नाम कर दिया गया। आरोप है कि बाद में उसी जमीन को भाजपा नेता के परिजन तथा दूसरे अन्य के नाम बेच दिया गया। दाखिला खारिज के लिए आपत्ति दर्ज कराई तो तहसीलदार ने भाजपा नेता के दबाव में आपत्ति को बिना सुने ही खारिज कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि जब वह धरने पर बैठे तो तहसीलदार ने पुलिस बुलाकर कार्रवाई करने की धमकी दी। इस दौरान अवनेश कुमार, अमित, राजेंद्र, राहुल, आराधना, सीमादेवी मौजूद रहे। एसडीएम गोपाल शर्मा का कहना है कि शिकायत मिली है। दाखिला-खारिज प्रक्रिया के दौरान यदि किसी को नहीं सुना गया तो इस पर संज्ञान लिया जाएगा। किसी के साथ अन्याय नहीं होगा।