
रोडवेज बस
विस्तार
मथुरा में मुड़िया मेले के दौरान नए बस अड्डे से गोवर्धन तक का किराया निर्धारित कर दिया गया है। रोडवेज बस से गोवर्धन जाने और आने के लिए यात्रियों को 50 रुपये किराए का भुगतान करना होगा।
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक मदन मोहन शर्मा ने बताया कि मुड़िया मेले के दौरान गोवर्धन जाने वाली बसों का संचालन मालगोदाम से किया जाएगा। मालगोदाम से हर दो मिनट में गोवर्धन के लिए बस का संचालन किया जाएगा। गोवर्धन जाने वाली बस मंडी चौराहे, गोवर्धन चौराहे, अडींग होते हुए गोवर्धन जाएगी। वापसी ने बस सौंख होते हुए रेलवे ग्राउंड तक पहुंचेगी। मेले के दौरान निगम द्वारा एक हजार बसों का संचालन किया जाएगा। 100 बसों को रिजर्व में रखा जाएगा। मेले को लेकर निगम के अधिकारी रोजाना बैठक कर रहे हैं। इधर, मुड़िया मेले में जिला पंचायत राज विभाग द्वारा 420 सफाई कर्मचारी लगाए जाएंगे। यह कर्मचारी तीन शिफ्टों में ड्यूटी करेंगे।
आम दिनों में 33 रुपये रहता है गोवर्धन तक का किराया
मुड़िया मेले में गोवर्धन तक का किराया 50 रुपये कर दिया गया है। जबकि आम दिनों में ये किराया नए बस अड्डे से 33 रुपये रहता है। एआरएम ने बताया कि बस आम दिनों में सीधे गोवर्धन तक पहुंच जाती है। रोड भी खुला रहता है। जबकि मेले के दौरान यातायात वन वे रहेगा। बस अडींग होते हुए गोवर्धन तक पहुंचेगी। इसलिए बस का निर्धारित किराया 50 रुपये किया गया है। वापसी के दौरान भी किराया 50 रुपये ही रहेगा। जबकि आम दिनों में जब बस गोवर्धन से सौंख होते हुए वापस लौटती है तो किराया 50 रुपये से ज्यादा होता है।
