संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन

Updated Tue, 04 Jun 2024 02:19 AM IST

उरई। जालौन-गरौठा-भोगनीपुर संसदीय क्षेत्र में पांचवें चरण में 20 मई को मतदान हुआ था। इसमें 1474 ईवीएम में प्रत्याशियों का भाग्य कैद हो गया। मंगलवार को होने वाली मतगणना में प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा।

लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा से केंद्रीय राज्यमंत्री भानुप्रताप वर्मा, सपा गठबंधन से नारायणदास अहिरवार व बसपा से सुरेश चंद्र गौतम समेत कुल छह प्रत्याशी मैदान में है। लोगों की नजर चार जून को आने वाले परिणाम पर टिकी है। इससे पूर्व लोग अपने अपने हिसाब से अनुमान लगा रहे हैं। भाजपा और सपा गठबंधन के प्रत्याशी के बीच सीधी टक्कर के आसार दिखाई दे रहे हैं। कालपी रोड स्थित नवीन गल्ला मंडी में मतगणना की तैयारियां पूरी हो गई हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें