1704 लाभार्थियों के खातों में पहुंची आवास की पहली किस्तइटावा। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के तहत रविवार को जनपद के विभिन्न निकायों के 1704 लाभार्थियों को योजना की पहली किस्त जारी कर दी गई है। कलेक्ट्रेट स्थित प्रेरणा सभागार में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में सदर विधायक सरिता भदौरिया ने लाभार्थियों को आवास स्वीकृति पत्र वितरित किए। इसके साथ ही लखनऊ में आयोजित मुख्य कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय शहरी एवं आवास मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने वन क्लिक के माध्यम से प्रदेश के दो लाख लाभार्थियों के खातों में पहली किस्त भेजी गई। इसके तहत प्रति लाभार्थी एक लाख रुपये तक की धनराशि निर्गत की गई है। इस दौरान डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ल, एडीएम अभिनव रंजन श्रीवास्तव, डूडा के परियोजना अधिकारी संतोष कुमार मिश्रा रहे। (संवाद)
