साइबर अपराधी ठगी के नए-नए तरीके अपना रहे हैं। अब जालसाजों ने ठगी की रकम को टुकड़ों में बांटना शुरू कर दिया है। एक साथ कई राज्यों की बैंकों में ठगी की रकम को ट्रांसफर करते हैं, ताकि पकड़ में न आ सकें। ऐसे ही शिक्षक से 52 लाख रुपये की ठगी करने के बाद ठगों ने विभिन्न राज्यों की 23 बैंकों के 96 खातों में रकम ट्रांसफर की है। साइबर पुलिस की जांच में यह मामला पकड़ में आया है। इसमें से पुलिस को होल्ड कराए गए 9 लाख रुपये में से 72 हजार रुपये वापस कराने में सफलता मिली है। यह बैंकें नागालैंड व मेघालय और जम्मू-कश्मीर समेत अन्य राज्यों में स्थिति हैं।
Trending Videos
दरअसल, हाईवे थाना क्षेत्र के गोवर्धन रोड स्थित वसुंधरा ब्यू निवासी शिक्षक अमित कुमार ने दिसंबर 2024 में फेसबुक पर प्राइमरी बाजार में निवेश करने का विज्ञापन देखा था। विज्ञापन पर क्लिक करने के बाद उनके मोबाइल पर व्हाट्सएप लिंक आ गया। इसमें बाद साइबर अपराधियों ने शिक्षक की सारी जानकारी जुटा ली। फिर दोगुना मुनाफे का झांसा देकर ठगों ने प्राइमरी शेयर बाजार में निवेश के लिए ब्रोकर अकाउंट खुलवा दिया। इसके बाद शिक्षक से कई बार में 51.91 लाख रुपये निवेश करा दिए। कुछ दिन बाद यह रकम दोगुने मुनाफे के साथ अकाउंट में एक करोड़ रुपये दिखने लगी।