संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Thu, 29 Jan 2026 03:10 AM IST

{“_id”:”697a826211521984bc063f64″,”slug”:”the-girlfriend-beat-up-the-mother-and-wife-when-they-objected-to-living-with-the-son-agra-news-c-364-1-ag11019-124314-2026-01-29″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra News: बेटे संग रहने का विरोध किया तो प्रेमिका ने मां और पत्नी को पीटा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Thu, 29 Jan 2026 03:10 AM IST

आगरा। थाना सदर बाजार क्षेत्र की महिला ने बेटे और उसकी प्रेमिका के खिलाफ बुधवार को प्राथमिकी दर्ज कराई है।
सेवला जाट निवासी उर्मिला देवी ने बताया कि 26 जनवरी को पुत्र विवेक कुमार ने पत्नी वंदना को घर से निकालकर मकान में ताला बंद कर दिया। इसके बाद मधु नगर में किराए का मकान लेकर एक अन्य महिला के साथ रहने लगा। पीड़िता के अनुसार वह जब बहू वंदना के साथ बेटे विवेक के पास मधु नगर पहुंचीं तो वहां आरोपी महिला ने गाली-गलौज करते हुए पिटाई कर दी। उनके सिर पर ईंट मारकर घायल कर दिया। जान से मारने की धमकी भी दी। इंस्पेक्टर सदर ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।