आगरा। वडोदरा में शनिवार को खेले गए अंडर-19 महिला वनडे ट्रॉफी मुकाबले में आगरा की खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। उत्तर प्रदेश की महिला टीम ने तमिलनाडु को 32 रनों से पराजित किया।

इस जीत में आगरा की बल्लेबाज भारती सिंह और सानवी भाटिया की अहम भूमिका रही। वहीं गेंदबाजी में सुप्रिया अरेला विपक्षी बल्लेबाजों पर हावी रहीं। उत्तर प्रदेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर के मैच में 48.3 ओवर में 218 रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी तमिलनाडु की टीम 48.5 ओवर में 186 रन पर सिमट गई। आगरा की भारती सिंह ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 64 गेंदों पर 65 रन बनाए। उनकी पारी में एक छक्का और नौ चौके शामिल रहे। सानवी भाटिया ने भी उपयोगी योगदान देकर टीम के स्कोर को मजबूत किया।

गेंदबाजी में आगरा की सुप्रिया अरेला ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 10 ओवर में दो मेडन के साथ 24 रन देकर 4 विकेट झटके। वहीं भारती सिंह ने भी गेंदबाजी में असर दिखाते हुए 9 ओवर में दो मेडन रखते हुए 22 रन देकर दो बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा।

आगरा की खिलाड़ी

आगरा की खिलाड़ी

आगरा की खिलाड़ी

आगरा की खिलाड़ी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *